एमबीएम न्यूज़/ऊना
उपमंडल बंगाणा के तहत पड़ते भलौण में 40 वर्षीय महिला को जहरीले सांप ने डस दिया है। तबीयत बिगडऩे पर महिला को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया। जहां पर तैनात चिकित्सक ने महिला को उपचार दिया। जानकारी के अनुसार उपमंडल बंगाणा के गांव भलौण की संदेश वीरवार देर रात्रि खाना खाने के उपरांत घर के आंगन में टहल रही थी, तो इसी दौरान महिला के पांव पर एक जहरीले सांप ने डस दिया।
महिला के शोर मचाने पर पूरा परिवार इकट्ठा हुआ। महिला की बिगड़ती हालत को देख तुरंत उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे। जहां पर तैनात चिकित्सक ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उपचार दिया। स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। उधर, अस्पताल के एसएमओ डा. रामपाल शर्मा ने बताया कि महिला को किसी जहरीले सांप ने डसा है। अस्पताल में महिला को उपचार देने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है।
Leave a Reply