एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत ज्योल सप्पर के थाई गांव निवासी एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार मृतक रवि कुमार ने कुछ दिन पूर्व भी आत्महत्या करने की धमकी परिजनों को दी थी।
परिजनों ने बताया कि रवि सुबह लाहड़ गांव की तरफ गया था। यहां से लौटकर घर आने के बाद उसने कोई जहरीली दवाई खा ली। जिसका पता तब चला जब अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे हमीरपुर अस्पताल ले गए।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी महेंद्र परमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।
Leave a Reply