एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
जिला के भोरंज उपमंडल के गांव दरोड़ला में शार्ट सर्किट की वजह से आगजनी से रिहायशी मकान जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से भड़की कि देखते ही देखते दो कमरे स्लेटपोश, इमारती लकडी, घरेलू सामान के साथ-साथ अस्सी हजार रुपए नगद भी जलकर राख हो गए। यह आगजनी राम सिंह सपुत्र लुहरू राम के घर मे हुई।
हालांकि फायर बिग्रेड की गाडी को सूचना दी गई। लेकिन गाड़ी के पहुंचने तक घर पूरी तरह से जल चुका था। पीडित राम सिंह ने बताया कि घर में रखे हुए महंगे उपकरण भी आग की भेंट चढ गए है। करीब 8 लाख का नुकसान आंका गया है और प्रशासन से गुहार लगाई जा रही है कि मदद की जाए।
फायर अधिकारी राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि गावं दरोडला में आगजनी की वजह से लाखो रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है। उन्होंने बताया कि गाड़ी के पहुंचने से पहले ही काफी कमरे जल चुके थे। लेकिन बाद में विभागीय कर्मियो ने आग पर काबू पा लिया था।
Leave a Reply