बिजली के करंट से झुलसी 25 वर्षीय महिला, उपचाराधीन….. 

अभिषेक मिश्रा/बिलासपुर 
घर में साफ़-सफाई करते हुए एक महिला को करंट लग गया, जिसकी वजह से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय महिला में घर की साफ़-सफाई कर रही थी। इस दौरान घर की दीवारों में टंगी इलेक्ट्रॉनिक तस्वीरों को जब इस महिला ने गीले कपडे से साफ़ किया तो उस महिला को करंट लग गया। करंट का यह झटका इतना तेज था कि महिला इस तेज झटके के बाद फर्श पर गिर गई और एकदम से बेहोश हो गई।
     यह हादसा बिलासपुर जिला के स्वारघाट के तहत आने वाली ग्राम पंचायत री के गांव छाम्ब भुजाण में सामने आया है। जहां पर सीता देवी उम्र 25 वर्ष पत्नी जसविन्द्र सिंह गांव छाम्ब भुजाण डाकघर स्वाहण जिला बिलासपुर को अपने घर की साफ़ सफाई करते वक़्त करंट लगा और वह मौके पर ही बेहोश हो गई। परिवार वालो ने आनन-फानन में 108 एम्बुलेंस को फोन किया।
      महिला को बेहोशी की हालत में 108 के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट पहुंचाया गया। जहां से परिजन उसे आनंदपुर अस्पताल ले गए है। महिला को स्वारघाट अस्पताल में होश आ गया, पर वह अपनी बाजू को सुन्न बता रही थी। फर्श पर गिरने के कारण उसे घूम चोटें भी आई है। हालांकि डॉक्टर ने महिला को एफआरयु नालागढ़ के लिए रैफर कर दिया था। परंतु परिजन उसे अपने निजी वाहन में आनंदपुर साहिब को ले गए।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *