एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
जिला में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के आहवान पर शिक्षक दिवस के मौके पर जिला के शिक्षकों ने काले बिल्ले लगाकर शिक्षक दिवस को मनाया। राजकीय अध्यापक संघ के प्रधान सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि विदित रहे कि राजकीय अध्यापक संघ ने पहले ही शिक्षकों से अपील की थी। कि सरकार के शिक्षकों की मांगों को न मानने के विरोध में शिक्षक दिवस के मौके पर अपनी नाराजगी जताते हुए इस दिन को मनाएंगे।
जिला के विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों ने अपना विरोध दर्ज किया। संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि शिक्षकों के 48 सूत्रीय मांग की पिछली सरकार की भांति अनदेखी कर रही है। जिसके चलते शिक्षकों ने अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ओपीएस को लागू करना, भाविष्य में एसएमसी आधार पर नियुक्तियां न करे। पिछले सभी अनुबंध शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग भी शामिल है। साथ में शिक्षकों की इन्क्रीमेंट को रोकने के आदेशों को सरकार वापिस ले।