विकलांग व कामकाजी महिलाओं को घरद्वार पर मिलेगा राशन, दशमेश रोटी बैंक 6 सितम्बर को देगा इम्दाद

एमबीएम न्यूज़ / नाहन
श्री गुरू गोबिंद सिंह महाराज जी की आपार कृपा से दशमेश सेवा सोसायटी नाहन के तहत चलाए गए दशमेश रोटी बैंक के तहत सितम्बर माह का राशन जरूरतमंद लोगों को 6 सितम्बर को वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष स्वेच्छा से सेवानिवृत हुए शिक्षक सरबजीत सिंह करेंगे। जानकारी देते हुए सोसायटी के महासचिव दलीप सिंह ने बताया कि सोसायटी पिछले करीब 6 माह से प्रत्येक माह जरूरतमंद लोगों को महीने भर का राशन उपलब्ध करवा रही है। जिसके तहत सितम्बरमाह का राशन 6 तारिख को उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है।

file photo
    उन्होंने बताया कि सोसायटी प्रत्येक माह अलग-अलग क्षेत्रों में सर्वे कर ऐसे लोगों को रोटी बैंक से जोड़ रही है, जो दो समय की रोटी खाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे है। दलीप सिंह ने बताया कि अभी तक दशमेश रोटी बैंक से करीब 250 लोग जुड़े हैं, जिन्हें सोसायटी क्रमश: राशन मुहैया करवाने के लिए कार्य कर रही है।
     लोगों के सामने राशन लेने से शर्म करने वाले लोगों को घर द्वार पर उपलब्ध होगा। राशन सोसायटी के महासचिव दलीप सिंह ने बताया कि दशमेश रोटी बैंक जहां विकलांग परिवारों जो चलकर दशमेश रोटी बैंक तक नहीं पहुंच पाते,  एवं कामधंधे पर जाने वाली विधवा महिलाएं जो समय निकाल कर राशन लेने नहीं आ पाती, को घर द्वार पर राशन उपलब्ध करवा रहा है।
     इसके साथ ही कई ऐसे परिवार भी हैं, जो लोगों के सामने राशन लेने में शर्म महसूस करते है। जिनके लिए रोटी बैंक ने निर्णय लिया है कि जो लोग कार्यक्रम में आकर राशन लेना नहीं पसंद करते उन्हें घर द्वार पर ही राशन दिया जाएगा। ताकि वह रोटी बैंक से लाभ प्राप्त कर सकें।

Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *