एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्याड़ में चल रही अंडर-19 लड़को की खण्ड स्तरीय तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। कार्यक्रम के समापन समारोह में सेवानिवृत प्रधानाचार्य तारा चंद ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। प्रधानाचार्य दवेंद्र पाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता में हुए मुकाबलों में बालीवाल का मुकाबला रैली जजरी व गारली के बीच खेला गया। जिसमें रैली जजरी स्कूल विजेता व गारली उपविजेता रहा। बैडमिंटन में बीबीएन चकमोह विजेता। जबकि कुलेहड़ा उप विजेता रहा। कबड्डी में धंगोटा की टीम विजेता रही व महारल की टीम उपविजेता रही। इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यतिथि तारा चंद ने विजेता टीमों को ईनाम वितरित किये।
उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए सबसे पहले प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि छात्र जीवन में खेलों का बड़ा महत्व है। खेलों से छात्रों का चहुंमुखी विकास होता है और एकजुट रहने की भावना पैदा होती है। इस अवसर पर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply