एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
सुपर फास्ट ऊना-अघार हाईवेज पर वणी के पास ट्रक तथा बाइक के बीच जोरदार टक्कर में बाइक सवार घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बणी के पास सुपर फास्ट हाईवेज पर अचानक एक लावारिस गाय आ आई।
बाइक चालक गाय को बचाने के चक्कर में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के साथ टकरा गया। इस सड़क हादसे में बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई। बाइक सवार सड़क पर गिर कर घायल हो गया है। लोगों ने इसकी सूचना बड़सर पुलिस को दी। पुलिस ने सर्वप्रथम घायल हिमांशू को बड़सर अस्पताल पहुंचाया। वहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद ऊना रैफर कर दिया है।
थाणा प्रभारी जगदीश चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि बणी के पास बाइक (एचपी29ए 1921) व ट्रक (एचपी 24 7835) के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई है। जिसमें 18 वर्षीय हिमांशु पुत्र भागीरथ घायल हुआ है। बड़सर अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद ऊना रैफर कर दिया है, जहां उसका ईलाज चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Leave a Reply