सांसद अनुराग ने लाभार्थियों को 27 लाख के चैक किए वितरित….

एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के सभी गरीब तथा निर्धन लोगों को 2022 तक आवास निर्मित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि गरीब लोग भी बेहतर जीवन यापन कर सकेें। यह जानकारी सांसद अनुराग ठाकुर ने वीरवार को नादौन के बेला में समाज कल्याण विभाग द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए आयोजित चैक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि दी।

लाभार्थियों को चैक वितरित करते सांसद अनुराग ठाकुर
    सांसद अनुराग ठाकुर ने समाज कल्याणविभाग की गृहनिर्माण अनुदान योजनाए अन्तर्जातिय विवाह पुरस्कार योजना के तहत लाभार्थियों को 27 लाख के चैकवितरित किए गए। इसके साथ ही बेटी है अनमोल योजना के तहत दस बेटियों को दस-दस हजार की एफडी भी वितरित की गई। अनुवर्ती योजना के तहत पात्र महिलाओं को सिलार्ई मशीनें भी प्रदान गई। इस अवसर पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से गरीब तथा निर्धन लोगों के सशक्तिकरण के लिए अनेकों कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं।
     इन योजनाओं एवं कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार अत्यंत आवश्यक है ताकि लोगों को इसका सही लाभ मिल सके। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि 90 दिन की दिहाड़ी लगाने वाली कोई भी महिला एवं पुरुषों को सरकार की ओर से सिलाई मशीनें, वाशिंग मशीनें, इंडक्शन चूल्हा इत्यादि प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई के लिए भी आर्थिक मदद कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाती है।
    सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत सलाना 12 रूपये का प्रीमियम करने पर दुर्घटना इत्यादि आपात स्थिति में दो लाख का कवर दिया जाता है। इन योजनाओं का सभी पात्र लोगों को लाभ उठाना चाहिए। केंद्र सरकार ने पांच करोड़ गरीब परिवारों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा देने के लिए पांच लाख के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था भी की गई हैं।
     इस अवसर पर पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वृद्वावस्था पेंशन की आयु 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर दी गई है। इससे हमीरपुर जिला में पांच हजार वृद्ध लाभांवित हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश की जयराम सरकार के कल्याणकारी नीतियों को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
   इससे पहले जिला कल्याण अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए समाज कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

 


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *