बरमाणा सीमेंट नगरी में एसीसी सीमेंट फैक्ट्री से ढुलान कार्य के लिए अधिकृत एशिया की सबसे बड़ी ट्रांस्पोर्ट सभा बीडीटीएस संसद में गुरुवार को वर्तमान कार्यकारिणी का तख्त पलट गया। सत्ता पर जीतराम गौतम काबिज हुए। जीतराम गुट वर्तमान कार्यकारिणी के कुछ सदस्यों को अपने साथ मिलाने में कामयाब रहा, अविश्वास प्रस्ताव लाने में भी सफल रहा। अब प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद की बागडोर पूर्ण बहुमत के साथ पूर्व में रह चूके प्रधान जीतराम गौतम के हाथ आ गई। बीडीटीएस की प्रबंधक कमेटी के दलाव को लेकर गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव की स्पेशल मीटिंग जिला पंजीयक अधिकारी कार्यालय से राम प्रकाश क्षेत्रीय निरीक्षक व सहायक दिनेश कुमार, सभा के कार्यलय सचिव प्रेम लाल ठाकुर, सह सचिव नन्द लाल कौंडल, लेखाकार विरेन्द्र सिंह, मैनेजर स्वदेश ठाकुर व रतनलाल ठाकुर की उपस्थिति में शांतिपूर्ण सम्पन हुई।
अभिषेक मिश्रा/बिलासपुर
जिला पंजीयक अधिकारी कार्यालय से नियुक्त निरीक्षक की अध्यक्षता में चल रही इस अविश्वास प्रस्ताव की स्पेशल मीटिंग में दूसरे ग्रुप के सदस्यों का एक घंटे तक इन्तजार चलता रहा। बाद में उपस्थित 13 सदस्यों की उपस्थिती में बैठक की आगामी कार्रवाई शुरू हुई। डेढ़ घंटे तक चलने वाली इस विशेष बैठक में विरोधी खेमे के कोई भी सदस्य उपस्थित नहीं रहे। सभा में उपस्थित 13 सदस्यों ने सर्वसम्मति से गंगा सिंह ठाकुर को चेयरमैन चुना। बीडीटीएस के सभा हाल में नवनियुक्त चेयरमैन की अध्यक्षता में सभी सदस्यों ने प्रधान जीत राम गौतम और उप प्रधान जय सिंह ठाकुर के नाम पर उपस्थित सभी सदस्यों ने मोहर लगा दी। अब इस नई कार्यकारिणी में प्रधान जीतराम गौतम ने कार्यभार भी संभाल लिया है।
इस विशेष बैठक के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे इस बात को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। बरमाणा पुलिस ने बीडीटीएस परिसर पर चौकसी बढ़ा दी थी। ताकि जिला ट्रक ऑपरेटर परिवहन सहकारी सभा की बैठक शांतिपूर्ण संपन हो। सभा के सचिव प्रेम लाल ठाकुर ने सुबह 11 बजे से शुरू हुई बैठक की कार्रवाई रिपोर्ट जिला सहकारी पंजीयक अधिकारी कार्यालय से आए ऑब्जर्वर के समक्ष रखी। गौर हो कि बीडीटीएस में विरोधी पक्ष पिछले काफी समय से कार्यकारिणी में बदलाव को लेकर जोड़-तोड़ की फिराक में थे। इस कार्यकारिणी में कोई भी बदलाव न हो इसके लिए मौजूदा कार्यकारिणी ने उच्च न्यालय में स्टे के लिए आवेदन भी कर रखा था। लेकिन कोर्ट ने उनके आवेदन को खारिज कर दिया था। विरोधी गुट वर्तमान कार्यकारिणी के कुछ सदस्यों को अपने साथ मिलाने में कामयाब रहा है।अविश्वास प्रस्ताव लाने में भी सफल रहा। हालांकि सत्ता पक्ष को कुर्सी बचाने के लिए समय भी मिला था।
अब सत्ता पक्ष के प्रधान जीतराम गौतम की टीम में जय सिंह ठाकुर, रजनीश ठाकुर सुरेश चौधरी, संतोष कुमार, राकेश ठाकुर, सरदार हरबिन्द्र सिंह, रोशन लाल, राम कुमार, राजेश कुमार, शेर सिंह, गंगा सिंह ठाकुर, कश्मीर सिंह होंगे। नवनियुक्त प्रधान जीतराम गौतम ने कार्यभार संभालने के उपरांत सभागार में भारी संख्या में उपस्थित ट्रक ऑपरेटरों ने फूलों के हारों से सम्मानित किया। इससे पूर्व नई कार्यकारिणी सदस्यों ने परिसर में स्थित सभा के फाउंडर और बीडीटीएस को बुलंदियों तक पहुंचने में प्रमुख रहे स्वर्गीय पूर्व प्रधान रामदास ठाकुर की मूर्तियों के समक्ष माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। सभा को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त प्रधान जीतराम गौतम बोले कि घाटे में चल रही जिला ट्रक ऑपरेटर परिवहन सहकारी सभा को घाटे से उभारने के भरसक प्रयास रहेगें।
अब बीडीटीएस में अपने सहयोगी सदस्यों के सहयोग से गेट पास में चल रही धांधली और पीक एंड चूज प्रणाली को सिरे से ख़त्म करेगें। ये सहकारिता है, यंहा सभी को बराबर हिस्सा मिलने का आश्वासन भी दिया।