अभिषेक मिश्रा / बिलासपुर
जुखाला के युवा नितेश पाठक का वीडियो सॉन्ग आज शाम पांच बजे रिलीज होने जा रहा है। इस गीत के माध्यम से नितेश पाठक ने उस लड़की को दर्शाया है, जिसको ससुराल जाकर अपनी मां की याद आती है और वह लड़की गीत गाकर अपनी मां को याद करती है। इस गीत का ऑडियो और वीडियो दोनों वर्जन एक साथ लांच किए जा रहे है।
शुक्रवार शाम पांच बजे से यह गीत यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि यह गीत पहाड़ी फोक अनप्लग्ड सोंग है, जिसमे संगीत गिटार का दिया गया है। इस गीत को नितेश पाठक ने खुद लिखा है। गीत को कंपोज़ करके गाया भी नितेश पाठक ने ही है। इस गीत के वीडियो की शूटिंग मनाली और पराशर रोड पर की गई है।
इस गीत में कुल्लू की मोडल दीपाली ठाकुर ने मुख्य किरदार निभाया है। नितेश पाठक का यह पहला गीत मार्किट में आ रहा है जिसे एसके प्रोडक्शन भुंतर ने लांच किया। 27 वर्षीय नितेश पाठक फार्मा कंपनी में एमआर का काम करता है और इसे बचपन से ही संगीत का शौक है।
Leave a Reply