सुजानपुर में ABVP ने निकली रैली, मांगों को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन…..

एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर 
उपमंडल सुजानपुर के ठाकुर जगदेव चंद डिग्री कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं को लेकर छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन नारेबाजी की। वहीं इसके बाद एक रोष पूर्ण रैली सुजानपुर बाजार में निकाली। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लेते हुए महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर ग्वार निकाला।

ABVP के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन व नारेबाजी करते
     भगवा बुलंद वंदे मातरम भारत माता की जय बोलते हुए परिषद के कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में रैली निकाली। वहीं अपनी रैली को उपमंडल अधिकारी कार्यालय में विराम दिया और एक मांग पत्र उपमंडल अधिकारी को सौंपा। संगठन के नगर संयोजक पूर्व डोगरा की अगुवाई में हुए इस धरना प्रदर्शन एवं रैली में महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं जिसमें महाविद्यालय में प्रवक्ताओं के रिक्त चल रहे पदों को भरने के लिए, महाविद्यालय के मुख्य रास्ते को पक्का करने के लिए, महाविद्यालय परिसर में साफ.-सफाई को लेकर और बीबीए, बीसीए कक्षाओं के लिए लैब की व्यवस्था होने की मांग की।
    संगठन के कार्यकर्ताओं ने इससे पहले भी इन मांगों को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य को मांग पत्र सौंपा था। लेकिन किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया। जिसके चलते अब संगठन के कार्यकर्ताओं ने उग्र रूप अपनाते हुए एक मांग पत्र उपमंडल अधिकारी सुजानपुर को सौंपा है और अपनी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाए हैं कि महाविद्यालय में इन सब चीजों की कमी के चलते छात्र-छात्राओं की शिक्षा पर भी असर पड़ रहा है।
    जिससे शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने सुजानपुर प्रशासन एवं प्रदेश सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है कि महाविद्यालय सजानपुर में मूलभूत सुविधाओं को पूर्ति शीघ्र अति शीघ्र करवाया जाए नहीं तो संगठन के कार्यकर्ता इसके विरोध में धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन एवं सरकार की होगी।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *