सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
बिलासपुर जिला के अंतर्गत पड़ने वाली राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराडी के चार बच्चों को सूचना प्राद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर योजना के तहत छात्रवृति मिली है।
पाठशाला के प्रधानाचार्य जगजीत सिंह ने बताया कि इन बच्चों का चयन इनकी12वीं की परीक्षा के उत्कृष्ट परिणाम के आधार पर हुआ है। अनीश, विजय, सोनिका ठाकुर व रश्मि को दी गई है। यह छात्रवृति इन बच्चों को अगले पांच साल तक मिलती रहेगी, अगर यह अपनी पढाई जारी रखते है।
अगर ये बीच में पढाई छोड़ देते है तो यह इस योजना के हकदार नहीं होंगे। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक बच्चे को सालाना 80 हजार रूपए की छात्रवृति दी जाएगी। पाठशाला के प्रधानाचार्य व स्टॉफ ने इस मौके पर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।