एमबीएम न्यूज़/नाहन
ददाहू में आयोजित प्राइमरी स्कूलों की खेल प्रतियोगिता में डीएवीएन ददाहू के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में इस स्कूल के छात्रों ने कुल 7 स्वर्ण व 7 रजत पदक जीत कर अपनी श्रेष्टता कायम की।
छात्राओं ने चार स्वर्ण व तीन रजत पदक जीते वहीँ छात्रों ने तीन स्वर्ण व चार रजत अपने नाम किए। इस टूर्नामेंट में छात्रों ने कबड्डी की ट्रॉफी पर भी कब्ज़ा किया। छात्रों ने अंशुल को बेस्ट प्लेयर और छात्राओं में संजना को सर्वश्रेष्ठ खिलाडी आंका गया। यही नहीं सांस्कृतिक प्रतियोगियों में स्कूल ने लोकनृत्य में प्रथम, एकांकी में द्वितीय व समूह गान में भी दूसरा स्थान हासिल किया।
विद्यालय के प्रिंसिपल धनेंद्र गोयल व अध्यापिकाओं इंदुबाला, रोहिनी परमार व सुमन ठाकुर ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए स्कूल के खिलाडियों को शुभकामनायें दी।
Leave a Reply