एमबीएम न्यूज़/शिमला
शिमला की स्थानीय अदालत ने महिला के साथ बलात्कार के आरोपी को आज जमानत दे दी। आरोपी शरद तलवार शिमला में एक गैस एजेंसी चलाता है। बीते 25 अगस्त को पुलिस ने उसे गिरफ़्तार किया था। सिरमौर की एक महिला ने महिला पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था।
इसके अगले दिन आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। बीते मंगलवार को अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। जानकारी के अनुसार पीडि़ता अदालत में अपने बयान से पलट गई और उसने रेप के आरोपों से इंकार कर दिया। महिला ने आरोपी पर सिर्फ प्रताड़ना के ही आरोप लगाए हैं। इस पर अदालत ने मंगलवार को आरोपी को जमानत दे दी।
Leave a Reply