जनधन के तहत देशभर में खोले 31.52 करोड़ बैंक खाते : अनुराग 

एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर 
जन-धन के जरिए बैकिंग सुविधाओं से वंचित गरीब लोगों के बैंक खाते खोले गए हैं। इस योजना के अंतर्गत देश में 31.52 करोड़ लोगों के जनधन खाते खोले गए हैं।  इसके साथ ही इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक के माध्यम से गरीबों और बैकिंग सुविधा से वंचित लोगों के दरवाजे तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाए जाने की व्यवस्था भी की गई है। यह जानकारी सांसद अनुराग ठाकुर ने सोमवार को ताल में पीएनबी के एटीएम का शुभारंभ करने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने तथा उनकी जीवन सुरक्षा के लिए अहम योजनाएं आरंभ की गई हैं।
पीएनबी एटीएम का शुभारंभ करते अनुराग ठाकुर
           प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रतिवर्ष 12 रुपए के प्रीमियम पर व्यक्तिगत दुर्घटना कवर का प्रावधान किया गया है।  इस योजना के तहत देश भर में 13.25 करोड़ लोगों का बीमा किया जा चुका है। इसी तरह से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत प्रतिवर्ष 330 रुपए के प्रीमियम पर जीवन बीमा कवर से 5.22 करोड़ लोगों को लाभान्वित किया गया है। असंगठित क्षेत्र के कामगारों को वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध करवाने वाली अटल पेंशन योजना के सदस्यों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के जरिए वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण तथा वित्तीय सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है।
         सांसद ने कहा कि गरीब लोगों को सौभाग्य योजना के तहत निशुल्क विद्युत कनेक्शन तथा उज्ज्वला योजना के तहत गृहिणियों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसानों को भी प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए सरकार द्वारा कारगर कदम उठाए गए हैं। किसानों की आय 2022 में दुगुनी करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। ताकि देश का किसान आगे बढ़ सके।
         सांसद ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश भर में सात करोड़ 25 लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।

 


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *