एमबीएम न्यूज़/पांवटा साहिब
नदियों के तटीय ईलाकों पर हो रहे अवैध खनन पर वन विभाग ने शिकंजा कसा है। बीते रविवार की शाम स्थानीय जम्बू खाला में दबिश देकर बीट ऑफिसर की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर की रिपोर्ट काट कर चालान किया है।
जानकारी के मुताबिक बीओ बलीराम की अगुवाई में विभाग के गार्ड सुमंत, गार्ड विजय कुमार, गार्ड सीमा कुमार व अन्य चौकीदारों ने मौके पर पहुंचकर खनन सामग्री भर रहे एक ट्रैक्टर से16 हज़ार 250 रूपये जुर्माना वसूला गया है।
वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। मामले की पुष्टि करते हुए बीओ पांवटा बलीराम ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर की रिपोर्ट काटकर जुर्माना वसूला गया है।