पुलिस चौकी संतोषगढ़ के तहत वार्ड नंबर दो से शातिरों एक घर के बाहर से खड़ी बाईक चुराई है। बाईक मालिक ने सोमवार सुबह इसकी शिकायत पुलिस चौकी संतोषगढ़ में दी है। वहीं पुलिस ने घर के बाहर व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक संतोषगढ़ के वार्ड 2 निवासी नरेश कुमार उर्फ भोला का मोटरसाइकिल रविवार रात शातिरों ने घर के बाहर उठा लिया है।
Demo pic
नरेश कुमार ने बताया कि उनके पिता की तबियत खराब हो गई थी। जब वह मोटरसाइकिल को लेने के लिए बाहर निकला तो वह अपनी मोटरसाइकिल को अपने घर में न पाकर हक्का-बक्का रह गया। इधर-उधर देखने लगा पर भी बाईक कोई आता पता नहीं लगा। सोमवार सुबह नरेश कुमार ने घर के नजदीक लगे सीसीटीवी देखा तो पाया कि शातिरा बाईक को वीरभद्र चौक की तरफ गए, उसके बात वह नंगल की तरफ चले गए।
चोरी करने वाले एक नहीं, बलिक तीन शातिर थे, जिनके पास एक बाईक भी था। भोले ने बताया है कि पुलिस चौकी संतोखगढ़ में शिकायत दर्ज करवा दी है। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुसिल ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply