केरल आपदा राहत कार्यक्रम में प्रेस क्लब हमीरपुर के बढ़ाए हाथ

एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
केरल आपदा राहत कार्यक्रम के तहत आज किन किरण पब्लिक स्कूल हमीरपुर के छात्रों ने राहत सामग्री एकत्रित कर प्रेस क्लब हमीरपुर को दी। गौरतलब है कि प्रेस क्लब केरल में आपदा से प्रभावित लोगों के लिए आपदा राहत कार्यक्रम शुरू किया है।

हमीरपुर छात्र राहत सामग्री एकत्रित करते हुए

जिसके तहत कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से पीडित लोगों की सहायता कर सकता है। सोमवार को किन किरण पब्लिक स्कूल के छात्रों ने 100 से अधिक वस्त्र और अन्य राहत सामग्री जिसमें जूते, बरतन आदि भी शामिल है। प्रेस क्लब के सदस्यों को दिए इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अध्यक्ष हेमा श्याम ने 2100 तनचंल भी राहत राशि के तौर पर दिए।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश कुंवर, महासचिव पंकज भारतीय, वरिष्ठ पत्रकार विक्रम ढटवालिया, पत्रकार देशराज पांडेय, प्रेस फोटोग्राफर गौरीशंकर व पूर्व प्रधान प्रेस क्लब भी उपस्थित थे। प्रेस क्लब जिला के तमाम दानी सज्जनों से तथा सामाजिक संस्थाओं से आग्रह करता है, कि वह आपदा की इस घड़ी में पीड़ित लोगों की सहायता के लिए यथासंभव सहयोग करें।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *