हमीरपुर: बस में मिला पर्स, पहचान बताओ ले जाओ

एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर

हमीरपुर से अमरोह वाया झनियारा जा रही मेलो बस सर्विस में शुक्रवार सुबह किसी व्यक्ति का पर्स रह गया है। बस के मालिक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें नगदी के अलावा अन्य सामान है।

Demo pic
      उन्होंने बताया कि जिस किसी भी व्यक्ति का यह पर्स है। वह उनसे पहचान बता कर ले सकता है या उनके मोबाइल नंबर 94189-60450 पर संपर्क कर सकते हैं।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *