अभिषेक मिश्रा/बिलासपुर
घुमारवीं -सरकाघाट मार्ग पर पनियसला के पास स्कूटी स्किड होने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बाइक सवार की गम्भीर हालत को देखते हुए सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया
उधर घुमारवीं के नजदीक बड्ड के पास दो बाइकों में सीधी टक्कर होने से दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई हैं। गम्भीर हालात में सिविल हस्पताल घुमारवीं में उपचार हेतु दाखिल करवाया गया है। घुमारवीं पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी।
घुमारवीं-सरकाघाट मार्ग पर स्कूटी स्किड होने से एक घायल
by
Tags:
Leave a Reply