एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
मनाली के साथ लगते पर्यटन स्थल 15 मील में स्पैन इन एंड स्वीटज् सितारा होटल मनाली आने वाले बॉलीवुड सितारों की पहली पसंद बन गया है। मनाली प्रॉपटी एंड कन्ट्रक्शनज् कंपनी ने महज दस महीने में तीन सितारा होटल का निमार्ण किया है। सिनेमा जगत के दो सितारे अजय देवगण और जिम्मी शेरगिल मनाली आए हुए है। दोनों ने होटल को खुब सराहा।
स्पैन इन एंड स्वीटज् सितारा होटल ब्यास नदी किनारे बना है। होटल के पास से बह रही ब्यास नदी व बर्फ से लदे पहाड़ यहां सैलानियों को आकर्षित कर रहे है। मनाली प्रॉपटी एंड कन्ट्रक्शनज् कम्पनी के संचालक राजेंद्र कुमार ने बताया कि वह पिछले चार सालों से मनाली में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे हैं। इन चार सालों में मनाली व आस-पास के क्षेत्रों में अनेकों भवनों का निर्माण किया है।
उन्होंने बताया कि उनके पास कुशल टीम है। जो दिन-रात कर इस आधुनिकता के दौर में नई-नई चीजों को ला कर इस क्षेत्र में भवनों का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 मील में रिकॉर्ड तोड़ समय में होटल के निर्माण कार्य को पूरा किया है। कंपनी स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी दे रही है।
Leave a Reply