एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
कुल्लू जिला में ईद उल अजहा धूमधाम के साथ मनाई गई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आखाड़ा बाजार स्थित जामा मस्जिद में ईद की नमाज अता दी, जिसके बाद एक दूसरे को ईद की बधाई भी दी। जिला भर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इकटठा होकर नमाज अता दी। वहीं उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने पिता के जामा मस्जिद आखाड़ा बाजार में पहुंच नमाज अता की। देश की अमन शांति के लिए दुआएं मांगी।
कुल्लू में मुस्लिम समुदाय के लोगों के घरों में ईद की धूम रही और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। कुल्लू में भुंतर, मनाली, पतलीकुहल, जिया, बजौरा सहित कई विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने आखाड़ा बाजार में इकटठा होकर नमाज अता दी। उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने बताया कि ईद अमन चैन शांति का प्रतीक है। आज के दिन मुल्ख के लोगों के लिए अमन और शांति की दुआए मांगी है।
केरला में बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए दुआएं मांगी है। प्रदेश में भी बादल फटने से कई लोगों को नुक्सान हुआ है। नबाव हाशमी मौलाना ने बताया कि ईद के मुबारक मौके पर दुनियां में खुशी रहे और किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। सभी प्यार मोहब्बत से आपस में मिल-जुल कर रहे है। देश में भाईचारा व एकता हमेशा बनी रहे।
उन्होंने कहा कि इस बार ईद के मुबारक मौके पर हर्षोल्लास के साथ ईद नहीं मनाई जाएगी। इस बार यह निर्णय लिया गया कि ईद पर नए कपड़े पहचान कर हर्षो उल्लास ईद नहीं मनाई गई। देश के कई राज्यों में बाढ़ के कारण कई लोगों को रोटी भी नसीब नहीं हो रही है।
जामा मस्जिद आखाड़ा बाजार कमेटी ने फैसला लिया कि बाढ़ के कारण जो हजारों लाखों लोग प्रभावित हुए है उनकी सलामती व परेशानी दुर हो। अल्लाह उनके दु:ख दूर करें, ताकि उन सबकी जीवन जिंदगी में खुशियां फिर से आए।
Leave a Reply