एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
हमीरपुर पुलिस ने एक व्यक्ति से 30 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी जगदीश चंद जब पुलिस के अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम मीना का देहरा मनसूई जंगल में गश्त पर थे।

Demo Pic
रोपडी की तरफ से एक गाडी आई जिसे चैकिंग के लिए रोका गया। पूछने पर चालक ने अपना नाम परमार सिहं गांव व डाकखाना धनवी तहसील व जिला हमीरपुर बताया।
चैक करने पर गाड़ी से 30 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।