एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
कुल्लू पुलिस ने 397 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को धर दबोच लिया है। पुलिस के अनुसार उन्होंने बल्ह क्षेत्र में नाका लगा रखा था। इस दौरान एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 397 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस ने इस मामले में स्थानीय निवासी ओम चंद को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वह चरस कहां से लाया और कहां ले जा रहा था, पुलिस इस बात की भी छानबीन करने में जुट गई है।
Leave a Reply