थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत बढेत्तर गांव में एक युवक की जहरीला पर्दार्थ निगलने से मौत हो गई। जानकारी देते हुए मृत्तक पवन कुमार पुत्र जगत राम की पत्नी मोनू ने बताया कि मंगलवार सुबह के समय जब घर के लोग अपने दैनिक कार्यों में लगे थे।
Demo pic
तभी अचानक उसके पति की तबीयत बिगड़ गई। जिसके कारण उसे तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पवन की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया, परंतु रास्ते में ही पवन ने दम तोड़ दिया।
पवन एक निजि बस में परिचालक का काम करता था। थाना प्रभारी महेन्द्र परमार ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Leave a Reply