एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
बिजली बोर्ड हमीरपुर इस बार 200 डिफाल्टरों की बिजली काट देगा। विद्युत बोर्ड ने 22 लाख रुपए की रिकवरी के लिए यह निर्णय लिया है। कई महीनों से बिजली बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई होगी। बोर्ड ने डिफाल्टरों की सूची तैयार कर संबंधित कनिष्ठ अभियंताओं को सौंप दी है। आगामी सप्ताह तक डिस्कनेक्शन अभियान शुरू हो जाएगा। बोर्ड की माने तो करीब दो दर्जन उपभोक्ताओं की परमानेंट बिजली काटने की भी तैयारी हो गई है। ये उपभोक्ता बोर्ड को हर बार चकमा दे रहे हैं। बिजली मीटर उनके घरों के अंदर है।
हालांकि इनके टेंपरेरी कनेक्शन काटे दिए गए हैंए अब परमानेंट तौर पर इनकी बिजली बंद कर दी जाएगी। वहीं, अन्य डिफाल्टरों के कनेक्शन अस्थायी तौर पर काटे जाएंगे। विद्युत कनेक्शन बहाल रखने के लिए बिलों की राशि के साथ ही पैनेलिटी का भी भुगतान करना होगा। बताते चलें कि पैसे की कमी के चलते बोर्ड भी समय पर विद्युत उपकरण नहीं खरीद पा रहा।
ऐसे में अब विभाग ने डिफाल्टरों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का मन बनाया है। बोर्ड की मानें तो अगर डिफाल्टर अपने कनेक्शन बहाल रखना चाहते हैं तो कार्रवाई से पहले बोर्ड कार्यालय पहुंचकर वकाया राशि का भुगतान कर दें। विद्युत अनुभाग.दो एसडीओ राकेश वर्मा ने खबर की पुष्टि की है।