एमबीएम न्यूज़/बददी
औद्योगिक क्षेत्र बददी में आर्य समाज बद्दी तथा सामाजिक संस्था श्रीहरिओम योगा सोसाईटी ने वैदिक भजन संध्या का आयोजन कर अमर शहीदों को याद किया। कार्यक्रम की शुरूआत वैदिक प्रवक्ता आर्चाय जयवीर ने हवन यज्ञ से शुरू की। उन्होंने अपने उपदेश में कहा कि यज्ञ करने से हमारे शरीर के लाखों रोग मिटते हैं, तथा वातावरण शुद्व होता है, मन शान्त होता है। जिससे मन में सकारात्मक विचारों का निर्माण होता है। उसके उपरान्त श्रीमति अंजू आहुजा ने भारत मां की प्रस्तुति देकर भजन संध्या की शुरूआत की। मुख्य वक्ता के तौर पर आए हुए वैदिक प्रवक्ता नरेन्द्र कुमार आहुजा डरग कंट्रोलर हरियाणा प्रदेश ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा देश अंग्रेजों के चंगुल से आजाद होकर स्वाधीन हुआ था परन्तु बहुत दु:ख की बात है कि हमने इस स्वाधनीता का मतलब ही आजादी मान लिया।
हम कहीं भी, किसी को भी कुछ भी कहने और करने लग गए, तभी तो भारत के श्रेष्ठतम शिक्षण संस्थान में आजादी के नारे गुंज रहे हैं। सही अर्थों में स्वाधीनता का अर्थ होता है स्वयं पर आधीन होना अर्थात हम किसी के अधीन नहीं हैं। यह भारत कोई भूमि का टुकडा नहीं बल्कि हमारी मां है। यहां का संविधान पूरे देश पर सभी वर्गों पर एक समान रूप से लागू होने की हमें आजादी देता है। अंगेजों ने हमारी संस्कृति को कुचल कर वैदिक शिक्षा पद्वति की जगह मैकाले की आधुनिक शिक्षा को थोंप दिया। उन्होंने ब्रिटिश संसद में कहा था कि यदि भारत आर्थिक तौर पर आजाद भी हो जाता है, फिर भी वैचारिक तौर पर गुलाम ही बना रहेगा। इसलिए हमें आज उस शिक्षा पद्वति से बाहर निकलने की आवश्यता है।
भजनों उपदेशक महाशय उपेन्द्र आर्य ने देश भक्ति के भजनों का ऐसा समां बांधा कि श्रोता तीन घन्टे तक लगातार अपने स्थान पर मंत्रमुगध होकर डटे रहे। उन्होंने वन्दे मातरम गीत के माध्यम से शहीद सैनिक की ऐसी प्रस्तुति दी कि वक्ता के साथ-साथ श्रोताओं की आंखों से अश्रु धारा बहने लग पडी। एक बार पूरा पंडाल शहीदों की याद में गमगन दिखा। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि दून के विधायक परमजीत सिंह पमी तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर परिषद बद्दी के चेयरमैन मदन लाल चौधर उपस्थित हुए। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी शिवकुमार ने की। उन्होंने नेक कार्य के लिए 11000 रुपए नकद देकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजकों की सराहना की।
समापन अवसर पर श्रीहरिओम योगा सोसाईटी के अध्यक्ष डाक्अर श्रीकान्त शर्मा तथा आर्य समाज बद्दी के अध्यक्ष कुलवीर आर्य ने कहा कि यह आयोजन सोलन जिला का एकमात्र भव्य कार्यक्रम है। जहां पांच घंटों तक लगातार श्रोता मुन्त्रमुगध होकर वैदिक विद्वानों को सुनते रहे। इस अवसर पर उपेन्द्र आर्य, नरेन्द्र कुमार आहुजा, अंजु आहुजा, जयवीर आर्य, रमेश बावा, अशोक डागर, इन्द्रसेन आर्य, धर्मपाल आर्य, विधायक परमजीत सिंह प मी, नगर परिषद चेयरमैन मदन लाल चौधरी, श्रीकान्त शर्मा, कुलवीर आर्य, किशोर ठाकुर, दीप आर्य, विकास आर्य, हर्ष आर्य, मनु शर्मा, एसबी बंसल, सन्तोष कुमार, बीपी मिश्रा, डॉ.आरपी सिंह, विजय गर्ग, सुरेश शर्मा, विजय गोयल, पार्षद संदीप सचदेवा, गुरमीत सिंह, सुरेश कुमार आदि अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।