एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
एसएफआई कुल्लू यूनिट ने कॉलेज के अन्दर धरना प्रदर्शन किया। यह धरना प्रदर्शन छात्रों की आम समस्यायों को लेकर किया गया। इस धरने को संबोधित करते हुए। विशाल जसवाल ने कहा की अगर रुके हुए कॉलेज भवन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू नहीं किया गया, तो एसएफआई आने वाले समय के अन्दर ज़िला के अध्यक्षण अभियन्ता के ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।
एसएफआई हमेशा से छात्र संग चुनावों की बहाली के लिए लड़ती आ रही है व हमेशा छात्रों की समस्यायों के लिए लड़ती रहेगी। इसके साथ प्रध्यापकों के रिक्त पदों को भी जल्द से जल्द भरा जाए। एसएफआई कुल्लू यूनिट ने साथ-साथ अध्यक्षण अभियन्ता को सचेत करते हुए कहा कि जल्द से जल्द नया भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाए।
इस धरने में उपस्थित जिला अध्यक्ष अजय बक्षी, बॉबी सचिव, प्रवीण, हितेश राणा, विशाल जवना, सोनू, मनोज, अजय, कृतिका, शिल्पा, आरती, सोनिया, राहुल, वनीत आदि शामिल रहे।
Leave a Reply