सोलन पुलिस ने नाके के दौरान युवक से पकड़ी 240 नशे की गोलियां…
अमरप्रीत सिंह/सोलन
सोलन पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सपरून के दोहरी दिवार में नाके के दौरान एक युवक से नशे की गोलियां बरामद की है। युवक की पहचान हाऊसिंग बोर्ड कलौनी सपरून सोलन के रविंदर कुमार के रूप में हुई है।
Demo pic
जानकारी के अनुसार सुबह जब पुलिस ने दोहरी दिवार में नाका लगाया हुआ था। तब सोलन की तरफ से पैदल आ रहे रविंदर ने पुलिस को देखकर पिछे मुड़कर भागना शुरू कर दिया। जिसे पुलिस पार्टी द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए, काबु करके उसके बैग की तलाशी की गई।
तलाशी के दौरान उसके बेग से 12 स्ट्रिप्स में 240 गोलियां नाइट्रोसन की बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में ली जा रही है।
Leave a Reply