शिमला-धर्मशाला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-103 पर टूटे पुल के हिस्से का काम युद्ध स्तर पर शुरु 

सुभाष कुमार गौतम /घुमारवीं 

हिमाचल प्रदेश में पिछले रविवार को हुई भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग  शिमला-धर्मशाला 103 भोटा के पास कुनाह खड् का जल स्तर बढ जाने के कारण एक पुल के साथ का एक हिस्सा टूट जाने के कारण यह मार्ग बंद कर दिया गया था। वाहनों की यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दूसरे मार्ग की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। लेकिन यह मार्ग भी तंग होने के कारण शिमला से धर्मशाला जाने वाले पर्यटकों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।

               कुनाह खड्ड के पुल का कार्य शुरू करते हुए

    जिस कारण पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। गौरतलब है कि यह मार्ग NH अथॉर्टी के अधीन है।  अथॉर्टी ने समस्या को देखते हुए इसका काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय मार्ग के XEN जगजीत सिंह ने बताया कि भोटा व भिडा के मध्य कुनाह खड्ड के पुल के साथ का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गया है। जिस पर यातायात बंद कर दिया गया है। जिसका काम शुरू कर दिया गया है व सप्ताह भर में राष्ट्रीय मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाऐगा। 


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *