बनकला स्कूल का NSS शिविर सम्पन….

एमबीएम न्यूज़ / नाहन 

बनकला सीनियर सेकेंडरी स्कूल के NSS बिंग के 7 दिवसीय शिविर बुधवार को कुन गांव में समापन हुआ। शिविर के दौरान 50 छात्र छत्राओं ने आस-पास के गांव में भी सफ़ाई अभियान चलाया। NSS के स्वयं सेवकों ने जल स्तोत्र व स्कूल मैदान की सफाई की। 13 अगस्त को ब्लड डोनेशन कैंप के दौरान आस पास के गांव के लोगों ने भी इसमें बड़-चढ़ कर भाग लिया।

मेडिकल कॉलेज डॉ. निशि जस्वाल के मार्ग दर्शन से कई यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। स्वयं सेवकों ने इस दौरान 80 पौधे भी रोपित किए। कार्यक्रम के समापन समारोह में BDC सदस्य स्नेह लता ने मुख्यातिथि के रूप में बच्चों के उज्जवल भविष्य कामना की।

प्रिंसीपल अलोक कटोच ने छात्रों को अच्छा कार्य करने के लिए बधाई दी। इस मौके पर SMC अध्यक्ष जसविंदर कौर, राकेश शर्मा, दीप चंद, शुशीला शर्मा व रचना शर्मा आदि थे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *