केन्द्र ने प्रदेश के लिए किए 69 राष्ट्रीय उच्च मार्ग स्वीकृत: राजीव सैजल 

अभिषेक मिश्रा/बिलासपुर
बिलासपुर में जिला स्तरीय 72वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के खेल मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री राजीव सैजल ने ध्वजारोहण किया और पुलिस बल, होमगार्ड , एनसीसी, एनएसएस, स्काॅउट एंड गाईड तथा स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि होने के साथ-साथ वीरभूमि भी है और इस प्रदेश के नौज़वान सेना अथवा अर्द्ध-सैन्य बलों में सेवा करने में गर्व महसूस करते हैं। मैं देशभक्ति के इस ज़ज्बे को सलाम करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वतंत्रता सेनानियों तथा भूतपूर्व सैनिकों के परिवारजनों के कल्याण की प्रति वचनबद्ध है। भूतपूर्व सैनिकों के पुनर्वास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।

               स्वतन्त्रता दिवस समारोह में शिरकत करते डॉ. राजीव सैजल
          उन्होंने कहा कि जिला के वीर सपूतों ने भी देश की सुरक्षा और अन्र्तराष्ट्रीय शान्ति स्थापना के दौरान अपनी गौरवशाली वीरता एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश भर में जिला का नाम रोशन किया है। जिला बिलासपुर की धरती पर विक्टोरिया क्रास विजेता कैप्टन वीर भंडारी राम तथा हवलदार संजय कुमार जैसे वीर योद्धा हुए। हवलदार संजय कुमार ने “आप्रेशन विजय“ के दौरान दुश्मनों को लोहे के चने चबाए तथा उन्हें भारतीय सेना के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार “परमवीर चक्र“ से अलंकृत किया गया।
         बिलासपुर जिला के ही शहीद नायक किरपा राम को द्वितीय विश्वयुद्व के दौरान बहादुरी के लिए ब्रिटिश सरकार द्वारा दूसरा बड़ा बहादुरी पुरस्कार “जार्ज कॅ्रास“ प्राप्त हुआ। वर्तमान में जिला से लगभग 3560 अधिकारी व सैनिक जल व थल तथा वायु सेना में सेवारत है तथा जिला में पूर्व सैनिकों की संख्या 10326 है जिसमें से थल सेना से 7802, वायुसेना से 93 और एयरफोर्स से 102 सैनिक सेवानिवृत हुए है। इसके अतिरिक्त  92 युद्व विधवाएं वं तथा 2275 सैनिकों की विधवाएं है। जिला के 125 जवानों ने अपनी शहादत दी है। जिला में 62 वीरता पुरस्कार विजेता जिसमें परमवीर चक्र विजेता 1, कीर्ति चक्र विजेता 1, वीरचक्र 3, शौर्य चक्र 6, सेना मैडल विजेता 35, सेना मैडल 1, विशिष्ट सेवा मैडल 8, मेशन इन डिस्पैच 7 शामिल है।
        इस अवसर पर विधायक सुभाष ठाकुर, राजेन्द्र गर्ग, जेआर कटवाल, मुख्य प्रवक्त्ता रणधीर शर्मा, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल उपायुक्त विवेक भाटिया, एसपी अशोक कुमार, उप मण्डलाधिकारी सदर प्रियंका वर्मा के अतिरिक्त स्वतन्त्रता सैनानी, पूर्व सैनिक व जिला के गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व मुख्यातिथि ने चंगर स्थित युद्ध वीर स्मारक में माल्यार्पण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *