सोलन उपभोक्ता जमा करवाएं बिजली के बिल, अन्यथा कटेंगे कनेक्शन
एमबीएम न्यूज़ / सोलन
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड द्वारा उन उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे। जिन्होंने जुलाई माह में अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं। यह जानकारी आज यहां प्रदेश विद्युत बोर्ड निगम लिमिटिड के सहायक अभियंता मुनीष कुमार आर्य ने दी। उन्होंने कहा कि काटे जाने वाले कनेक्शन की कुल संख्या 715 है।
Demo Pic
उपभोक्ताओं द्वारा जमा न करवाई गई कुल राशि 11,67,375 रुपए है। इनमें 436 घरेलू उपभोक्ता हैं। इनकी कुल राशि 4,81,050 रुपए है। कुल उपभोक्ताओं में से 254 व्यवसायिक उपभोक्ता हैं। इनकी कुल राशि 5,92,973 रुपए है। अन्य 25 उपभोक्ताओं की राशि 93,352 रुपए है।
उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने बिल 29 अगस्त, 2018 तक जमा करवा दें। इस दिन एक काउंटर सेर चिराग (जौणाजी) और एक काउंटर ब्रूरी में भी लगाया जाएगा।
उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि अपने बिजली बिल जमा करवाने के साथ-साथ वे अपने मोबाईल नम्बर भी कार्यालय में दर्ज करवा दें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने बिल पेटीएम द्वारा भी जमा करवा सकते हैं।
Leave a Reply