एमबीएम न्यूज़ / कुल्लू
उपमंडल बंजार के गांव लारजी के पास तीर्थन नदी में पुलिस द्वारा एक शव बरामद किया गया। जिसकी पहचान शाउणू राम (52) पुत्र नोतू राम गांव बाहण डाक घर सोम नाचन थाना औट तहसील बाली चौकी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति गांव बालीचौकी से कुछ दिनों से लापता था। परिजनों ने पुलिस में गुमशदगी की रिर्पाेट भी दर्ज करवाई गई थी। लेकिन व्यक्ति का पता नहीं चल पाया था। लेकिन शनिवार को अचानक लारजी के पास नदी में से शव बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बंजार अस्पताल में शव परीक्षण करवा कर परिजनों को सौंप कर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply