नितेश सैनी / सुंदरनगर
शनिवार को सुंदरनगर के बीएसएल कालोनी मार्ग पर एक तेज़ रफ्तार निजी बस ने कार को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार उछल कर सड़क के किनारे लगे हुए पैराफिट से टकराने के कारण करीब 500 मीटर गहरी खाई में लुढ़कने से बच गई।

जानकारी के अनुसार महावीर ट्रेवल्स बस (Hp-65-3660) बीएसएल कालोनी की ओर जा रही, एक कार (Hp-44-0013) को सवारियां उठाने की होड़ में पीछे से टक्कर मार कर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया। गनीमत यह रही की मौके पर कार के एयर बैग खुल जाने से उसमें सवार दंपत्ति की जान बचने से बड़ा हादसा टल गया।
हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ दंपत्ति को मामूली चोटें आई हैं। घटना उपरांत सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।
थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों में समझौता होने के चलते मामला दर्ज नहीं किया गया है।
Leave a Reply