सुभाष कुमार गौतम /भराडी/बिलासपुर
भराडी पुलिस थाना के अंतर्गत पडने वाली ग्राम पंचायत डंगार में पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से चरस बरामद की है। व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी राकेश चंद ने बताया कि भराडी पुलिस जब डंगार में गश्त कर रही थी तो एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली तो उससे मौके पर 10.42 ग्राम चरस बरामद की गई है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। व्यक्ति को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी तडौन गांव से संबंध रखता है। पुलिस को मिली सूचना के अनुसार व्यक्ति पहले भी नशे का कारोबार करता था। उन्होंने बताया कि भराडी पुलिस ने नशे को रोकने का अभियान चलाया है।
जिसके तहत नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
Leave a Reply