अमरप्रीत सिंह/सोलन
सोलन के बैडमिंटन हॉल में प्रेस प्रीमियम लीग की शुरुआत अध्यक्ष नरेश पाल ने की। इस प्रतियोगिता में 26 खिलाड़ी भाग ले रहे है। टूर्नामेंट की शुरुआत सिंगल प्रतियोगिता से हुई। पहला मैच कीर्ति कौशल व मनीष कुमार के बीच हुआ। संघर्षपूर्ण मैच में कीर्ति ने सीधे सेटों में मनीष को 21-17 व 21-19 से हराया।
वहीं प्रतियोगिता का दूसरा सिंगल मैच मोहन चौहान-राकेश शर्मा के बीच खेला गया। जिसमें मोहन चौहान ने राकेश शर्मा को 21-12 व 21-10 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं आज का पहला डबल मैच विशाल-सुनील व नवीन-ललित के बीच खेला गया। जिसमें पहले सेट में 21-14 व दूसरे सैट में 21-10 ने हराकर विशाल-सुनील की जोड़ी अगले दौर में गई।
वहीं आज कीर्ति व सुखदर्शन के बीच दूसरा सिंगल मैच खेला गया। जिसमें कीर्ति ने मनीष को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था। वही सुखदर्शन भी बाई मिलने के कारण दूसरे दौर मे पहुंच गए थे। इस मैच में कीर्ति ने सुखदर्शन को 21-11, 21-8 से हराकर जीत के सिलसिले को बरकरार रखा। वहीं आज के चौथे सिंगल मैच में धर्मेंद्र डडवाल ने सीधे सेटों में मनमोहन वशिष्ठ को 21-9, 21-6 से हराया।
Leave a Reply