एमबीएम न्यूज़ / शिमला
राज्य सरकार ने शुक्रवार को 11 एचपीएस अधिकारियों समेत पांच एचएएस अधिकारियों तबादले किए हैं। आईआरबी बटालियन जंगलबेरी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को आईआरबी बटालियन बनगढ़ भेजा गया है। मंडी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात भूपेंद्र सिंह का तबादला तृतीय आईआरबी बटालियन पंडोह में किया गया है।
कुल्लू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निश्चिंत नेगी का तबादला कुल्लू में ही होमगार्ड कमांडेंट के पद पर किया गया है। वही पुलिस मुख्यालय में तैनात रमेश कुमार को डीएसपी ( लीव रिजर्व) के पद पर तैनाती दी गई है। बिलासपुर में स्टेट विजिलेंस में एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी पद पर तैनात संजीव कुमार को इसी पद पर आईआरबी बटालियन सकोह भेजा गया है।
नयना देवी में डीएसपी के पद पर तैनात मनोहर लाल का तबादला आईआरबी बटालियन जंगलबेरी में किया गया है। पुलिस मुख्यालय में डीएसपी के पद पर तैनात जितेंद्र कुमार का तबादला आईआरबी बटालियन सकोह किया गया है। डलहौजी में डीएसपी के पद पर तैनात साहिल अरोड़ा का तबादला नूरपुर डीएसपी के तौर पर किया गया है।
आईआरबी बटालियन सकोह में डीएसपी के पद पर तैनात करण सिंह गुलेरिया को डीएसपी (मुख्यालय) चंबा में लगाया गया है। पोस्टिंग इंतजार कर रहे विपिन कुमार को दक्षिण जोन के आईजी के कार्यालय में तैनाती दी गई है, इसी तरह रोहिण डोगरा को डीएसपी डलहौजी के तौर पर तैनात किया गया है।
उधर एचएएस अधिकारियों में सरकार ने खाद्य आपूर्ति निगम मामले में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात नीरज गुप्ता का तबादला शिमला( ग्रामीण) में एसडीएम के पद पर किया है, वही करसोग में सहायक आयुक्त के तौर पर तैनात डॉक्टर राखी सिंह का तबादला आयुर्वेदा विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर किया गया है, साथ ही राज्य चुनाव आयोग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है इंदौरा में सहायक आयुक्त के पद पर तैनात विश्रुत भारती को एसडीएम पांगी के तौर पर बदला गया है।
झंडूता में तैनात सहायक आयुक्त विकास शर्मा का तबादला एसी टू डीसी हमीरपुर किया गया है,साथ ही भूतपूर्व सैनिक निगम के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। शिमला(ग्रामीण) में एसडीएम के पद पर तैनात अनिल कुमार शर्मा का तबादला खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर किया गया है।