एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
उपमंडल बडसर की ग्राम पंचायत सोहारी के एक व्यक्ति ने खुदखुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक अपने पीछे बूढ़े माँ-बाप व एक पत्नी छोड़ गया है। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नवजोत सिंह (30) पुत्र कुलवंत सिंह गाँव उपरली सोहारी ने पंखे से लटकर अपनी जान दे दी है।

Demo pic
परिजनों के बयान के आधार पर मृतिक पिछले कुछ महीनों से टीवी की बीमारी से परेशान चल रहा था। बिमारी से परेशान होने के चलते नवजोत सिंह ने ये कदम उठाया है। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मामले की छानबीन जारी है। इसकी पुष्टि डीएसपी बडसर जसवीर ठाकुर ने की।