एमबीएम न्यूज़ /शिमला
झाकड़ी थाना क्षेत्र में देर शाम एक कार खड्ड के तेज बहाव में बह गई। कार में दो स्थानीय लोग सवार थे और दोनों खड्ड में लापता हो गए हैं।
घटना आज शाम साढ़े छह बजे की है। पुलिस के मुताबिक दो युवक मारुति स्विफ़्ट कार( HP 92- 0356 ) में सवार होकर गाणवी बाजार से गुज़र रहे थे कि थोड़ा आगे कार अचानक बेकाबू होकर गाणवी खड्ड में जा गिरी। उफनती खड्ड का तेज़ बहाव कार को बहा ले गया। वहीं इसकी सूचना मिलते ही इलाके में हड़कम्प मच गया। झाकड़ी पुलिस के साथ पुलिस जवानों और स्थानीय लोगों ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन लापता कार सवारों का कोई सुराग नहीं लग पाया।
थाना प्रभारी झाकड़ी वीर सिंह नेगी ने बताया कि कार खड्ड के बीचों बीच पत्थरों में फंस गई है। कार के ऊपर से पानी गुज़र रहा है। केवल कार का टायर दिखाई पड़ रहा है। वहीं कार सवारों का कोई पता नहीं लग पाया है। अंधेरा होने पर बचाव व तलाशी अभियान रोकना पड़ा है। कल सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार सवार दो लोगों की पहचान 28 वर्षीय गिरी राज पुत्र कर्म सिंह निवासी फ़ांचा और 26 वर्षीय मुकेश पुत्र विद्या सिंह निवासी नान्ति के रूप में हुई है।
इस लिंक पर देखे मौके का वीडियो :
Leave a Reply