एमबीएम न्यूज़ /ऊना
मुख्यालय के साथ लगते गांव बसाल का 24 वर्षीय युवक करंट की चपेट में आने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया है। घटना के वक्त युवक के हाथ में कटर था, जो करंट लगने के चलते उसके हाथ पर लग गया। युवक के टांके भी लगे हैं। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बिजली का काम करने वाला बसाल निवासी राहुल कुमार बुधवार को ऊना में किसी जगह काम कर रहा था। उसके हाथ में एक कटर था इसी दौरान वह पास से गुजर रही बिजली की तार की चपेट में आ गया। उसे जोरदार झटका लग गया।
झटका लगते ही उसके एक हाथ में पकड़ा कटर दूसरे हाथ में जा लगा। जिससे वह लहुलुहान हो गया। स्थानीय लोगों ने राहुल को फौरन ऊना अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार जारी है।
Leave a Reply