एमबीएम न्यूज़ / बद्दी
आंगनबाड़ी बरोटीवाला सर्कल की बैठक मंधाला में आयोजित हुई। जिसमें इंटक के बैनर तले आंगनबाड़ी अध्यापिकाओं व सहायकों ने यूनियन का गठन किया। इंटक के जिलाध्यक्ष विक्रम ठाकुर की अगुवाई में बैठक में सर्वसम्मति से आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन के प्रधान पद की कमान ललिता देवी को सौंपी गई। जबकि संतोष देवी को उपप्रधान, मंजू को महासचिव, ममता को सचिव, सुधा शर्मा को कोषाध्यक्ष व सुरेश को कानूनी सलाहकार चुना गया
नवनियुक्त प्रधान ललिता देवी व महासचिव मंजू ने कहा कि सरकारें लंबे समय से आंगनबाड़ी अध्यापिकाओं व सहायकों का शोषण करती आ रही हैं। ललिता देवी ने कहा कि सर्वे, पोलियो, वोटें बनाने के अलावा अन्य कई तरह के फील्ड वर्क आंगनबाड़ी वर्करों से करवाए जाते हैं। जबकि आंनगबाड़ी में कार्यरत अध्यापिकाओं व सहायकों को जो वेतन दिया जा रहा है वह न के बराबर है।
नवनियुक्त प्रधान ललिता देवी व महासचिव मंजू ने कहा कि सरकारें लंबे समय से आंगनबाड़ी अध्यापिकाओं व सहायकों का शोषण करती आ रही हैं। ललिता देवी ने कहा कि सर्वे, पोलियो, वोटें बनाने के अलावा अन्य कई तरह के फील्ड वर्क आंगनबाड़ी वर्करों से करवाए जाते हैं। जबकि आंनगबाड़ी में कार्यरत अध्यापिकाओं व सहायकों को जो वेतन दिया जा रहा है वह न के बराबर है।
मंहगाई के इस दौर में आंगनबाडिय़ों वर्करों को न तो समाजिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है और न ही गुजारे लायक वेतन दिया जा रहा है। बैठक में आंगनबाड़ी वर्करों ने सरकार से मांग रखी कि आंगनबाडिय़ों व सहायकों को ईएसआई के दायरे में लाया जाए। उन्होंने सरकार से यह भी मांग रखी कि आंगनबाड़ी अध्यापिकाओं व सहायकों को वेतन बढ़ाया जाए। ताकि वह सरकार के सभी कामों को निष्ठापूर्ण कर सकें।
अगर सरकार ने आंगनबाड़ी वर्करों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो मजबूरन उन्हें इंटक के बैनर तले आंदोलन को मजबूर होना पड़े। इंटक के जिलाध्यक्ष विक्रम ठाकुर व महासचिव वरूण कालिया ने कहा कि इंटक आंगनबाड़ी वर्करों की समस्याओं को प्रमुखता से सरकार के समक्ष रखेगी। हल करवाने के लिए सरकार को घेरा जाएगा।
इस मौके पर इंटक जिलाध्यक्ष विक्रम ठाकुर के साथ महासचिव वरूण कालिया, नवनियुक्त प्रधान ललिता देवी, उपप्रधान संतोष देवी, महासचिव मंजू, सचिव ममता, कोषाध्यक्ष सुधा शर्मा, कानूनी सलाहाकर सुरेश, कार्यकारिणी सदस्य दया कौर, लक्ष्मी देवी, सेठी देवी, इंदू वाला, प्रेम लता, संतोष, मथरू, अंजू, कृष्णा, किरण वाला, नीलम शर्मा, रीता शर्मा, राजेश कुमारी, रामेश्वरी, सुधा शर्मा, मीना, उर्मिला, बंत कौर, हरजिंद्र कौर, व लक्ष्मी उपस्थित रहीं।