एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
उल्टी दस्त लगने से उपमंडल सुजानपुर में एक युवक की मौत हो गई है। सुजानपुर पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। घटना सोमवार की है, जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुजानपुर श्यामलाल ने बताया अवतार सिंह पुत्र अशोक कुमार आयु 14 वर्ष निवासी गांव में छनेड पंचायत थाना धड़मैना का रहने वाला था।
जो रविवार रात्रि से ही उल्टी दस्त रोग से पीडित चल रहा था। लेकिन सोमवार को अचानक ज्यादा तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उसके परिजन स्वास्थ्य केंद्र सुजानपुर लाए जहां उसकी मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी ने बताया अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने निरीक्षण करके उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने अपने बयान में किसी के ऊपर किसी भी तरह का शक जाहिर नहीं किया है।
बताया कि रविवार को उसने बाजार में आलू चने खाए थे। जिसके चलते उसके पेट में दर्द हो रही थी। जिसकी वजह से उसे उल्टी दस्त भी आ रहे थे। लेकिन स्थिति नॉर्मल थी सोमवार प्रात: एकाएक तबीयत खराब हुई। उसे स्वास्थ्य केंद्र में ले आए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उधर पुलिस ने मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया थाना प्रभारी सुजानपुर श्यामलाल ने समाचार की पुष्टि की है।
फ़ूड पोइज़निंग से 14 वर्षीय बालक की मौत….
by
Tags:
Leave a Reply