शहीद कुलविन्द्र गैस एजेंसी के वितरण हेतू रूट निर्धारित : डीसी ललित जैन 

एमबीएम न्यूज़/ नाहन 
   डीसी सिरमौर ललित जैन ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज शहीद कुलविन्द्र गैस एजेंसी ददाहू के लिए घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर वितरित करने हेतू रूट चार्ट निर्धारित कर दिया गया है।
Demo Pic
    उन्होने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए  7 अगस्त, 2018  को चांदनी, सडियार, खाली-अछोन, 8 अगस्त को ददाहु, 9 अगस्त को बिरला, भरोगभनेडी, छछेती, जमटा, पजांहल, गातु नवी, 10 अगस्त को ददाहु, 11 अगस्त को  गिरीनगर, पडदुनी, रामपुर, धौलाकुंआ 13 अगस्त को कटवाली, भागरत, सवारा, नेरसी, कोटी धीमान, द्राबील में  गैस सिलेण्डर वितरित किए जाएंगे। 
     उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 15 अगस्त को टोकियों, सैनवाला, बेहडीवाला, 17 अगस्त को बेचड का बाग, महीपुर, जमटा, पनार, कोटला-मोलर, 20 अगस्त को  कोलर, धौलाकुंआ, 22 तारीख को  संगडाह, अन्धेरी, लानापालर, 24 अगस्त को  ददाहू, बेडोन तथा 27 अगस्त को गिरीनगर, पडदुनी, खैरी, रामपुर-माजरी, भारापुर, धौलाकुंआ में रसोई गैस सिलेण्डर वितरित किए जाएंगे।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *