बेराजगारों युवको के लिए सुरहरा मौका, नामी कपंनियों में मिलेगी नौकरी

एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
वर्धमान, टैक महिंद्रा, पैराग्रीन व चैकमेट समेत आधा दर्जन नामी कंपनियों में रोजगार का सुनहरा अवसर है। उक्त कंपनियां हिमाचल मेनपावर एसोसिएट्स लिमिटेड के माध्यम से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को घरद्वार रोजगार मुहैया करवाने जा रही है। विभिन्न श्रेणियों में 796 पदों के लिए कंपनी ने 9 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी कंपनी के 98164-37434 कार्यालय पता हिमाचल मेनपावर एसोसिएटस लिमिटेड बीबीएमबी कालोनी नया बाजार नजदीक सिनेमा थियेटर सुंदरनगर जिला मंडी पिन 175019 पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपना बायोडाटा फोन नंबर समेत प्रेषित करे। उन्होंने बताया कि कम्युनिटी सर्विस ऑफिसर 188, वेतन 12500, रिक्रूटिंग ऑफिसर 166 वेतन 22,000, मशीन ऑपरेटर हेल्पर 137 वेतन 7,210, क्वालिटी ऑडिटर 76 वेतनमान 15,335, प्रोसेस ट्रेनर 63, वेतन 14,225, ट्रेनिंग रिपोर्टर 52 वेतनमान 13,339, सिविल सिक्योरिटी गार्ड 114 वेतन 11,600 मासिक तौर पर देय होगा।
साथ ही अन्य सुविधाएं अलग से देय होगी।
उक्त पदों को भरने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष तक अनिवार्य है। योग्यता न्यूनतम दसवीं से लेकर बीए, बीएसस, एमबीए इन मार्किटिंग होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश के सामान्य ज्ञान के लिखित परीक्षा पर आधारित होगी। परीक्षा पास करने के बाद साक्षात्कार में चयन होने के उपरांत चयनित अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश व पंजाब में नियुक्तियां दी जाएगी। पदों के लिए भर्ती परीक्षा का परिणाम 15 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *