एमबीएम न्यूज़ / ऊना
चिंतपूर्णी स्थित नए बस स्टैंड के साथ बनी पार्किंग की सीढिय़ों से गिरकर एक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया। श्रद्धालु को स्थानीय लोगों ने फौरन चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद ऊना रेफर कर दिया गया। लेकिन ऊना में भी उसकी नाजुक होती हालत के चलते फौरन पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु के सिर पर गहरी वोट आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के लुधियाना स्थित सिविल लाइन्स निवासी 64 वर्षीय विनोद कुमार शर्मा सोमवार को पैर फिसलने के कारण पार्किंग में बनी सीढिय़ों से गिर गए। विनोद शर्मा अकेले ही चिंतपूर्णी आए थे। लोगों ने उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया वहीं पुलिस को भी घटना की सूना दी गई।
चिंतपूर्णी पुलिस ने मौके पर पहुंच पीडि़त के परिजनों से संपर्क कर उन्हें भी सूचना दी। थाना चिंतपूर्णी के एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि मामला देहरा थाना का होने के चलते इसकी आगामी जांच देहरा पुलिस को सौंप दी गई है। घायल को नाजुक हालत के चलते पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
चिंतपूर्णी में पार्किंग की सीढिय़ों से गिरकर पंजाब का श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल, PGI रैफर
by
Tags:
Leave a Reply