इंदौरा में होगा राज्य स्तरीय स्वंतत्रता दिवस समारोह….

एमबीएम न्यूज़ / धर्मशाला
राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त, 2018 को कांगड़ा जिले के इन्दौरा में आयोजित किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर करेंगे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार मुख्यमंत्री के साथ इन्दौरा समारोह में उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी सोमवार को धर्मशाला में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त केके सरोच ने दी।

बैठक की अध्यक्षता करते अतिरिक्त उपायुक्त केके सरोच

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि इंदौरा के इंदपुर में मां दुर्गा सरस्वती विद्या मंदिर के मैदान में ध्वजारोहण करेंगे। वे पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी व एनएसएस की मार्चपास्ट की सलामी लेने के उपरांत प्रदेशवासियों को को अपना संदेश देंगे।
समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समय रहते सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मस्त राम भारद्वाज, एएसपी विजय सकलानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *