एमबीएम न्यूज़ / ऊना
गगरेट विधानसभा क्षेत्र के भद्रकाली में आज आयोजित जन मंच कार्यक्रम के दौरान अंब टिला के लोगों ने पिछले 10 वर्षों से उचित मूल्य की दुकान की सुविधा न होने का मामला रखा। उन्होने बताया कि राशन लेने के लिए 6 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करना पडता है। जिस पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से उद्योग मंत्री ने कहा कि विभागीय शर्तें पूरी होने पर अंब टिला के लोगों को भी उचित मूल्य की दुकान की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी।
भद्रकाली के निवासियों ने भद्रकाली में थ्री फेज बिजली की सुविधा न होने का मामला रखा जिस पर उद्योग मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द उचित कदम उठाते हुए लोगों को थ्री फेज विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जन मंच में भद्रकाली निवासी प्रदीप कुमार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में विकलांगों को प्रदेश से बाहर किराये में छूट न देने का मामला रखा। जिस पर संबंधित विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सरकारी आदेशों के तहत 70 प्रतिशत विकलांगता वालों को प्रदेश के अंदर जबकि 80 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वालों को प्रदेश से बाहर भी एचआरटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा का प्रावधान है।
उद्योग मंत्री ने उपायुक्त को इस मामले को सरकार के पास भेजने के निर्देश दिए तथा कहा यह सरकारी नीति का मामला है जिसे सरकार के समक्ष रखा जाएगा। जन मंच में अंबोटा निवासी स्वर्ण सिंह ने तीन भैंसे की मृत्यु होने का मामला रखा। जिस पर उद्योग मंत्री ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को उचित कार्रवाई करते हुए प्रभावित को जल्द राहत राशि जारी करने के मौके पर ही निर्देश दिए। जन मंच के दौरान ही डंगोह निवासी वीएस राणा ने पंचायत में उच्च दरों पर इंटरलॉक टाईलें लगावाने का मामला रखा।
उद्योग मंत्री ने जिला पंचायत अधिकारी को मामले को लेकर जांच करने के निर्देश दिए। दयोली निवासी हरी सिंह सहित अन्यो द्वारा उठाए गए मामले के तहत भूराजस्व विभाग में चौकीदारों को पिछले 6 माह से भुगतान न होने का मामला रखा। जिस पर उद्योग मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जल्द कार्रवाई करते हुए बकाया राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। भद्रकाली निवासी कर्नल जोगिन्द्रपाल तथा अन्य पूर्व सैनिकों ने सीएसडी डिपो खोलने की मांग रखी, उन्होने बताया कि पहले चयनित हुई भूमि को रक्षा विभाग के अधिकारियों ने रदद कर दिया है।
इस बारे नए सिरे से कार्रवाई करते हुए प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील की। ताकि इस दिशा में प्रयास किए जा सकें। कुनेरन की कृष्णा देवी ने अपने पति की दोनों किडनियां खराब होने पर इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग रखी। उन्होने अधिकारियों को मामले को उचित माध्यम से सरकार को भेजने के निर्देश दिए, ताकि पीडित व्यक्ति की आर्थिक मदद की जा सके। भद्रकाली निवासी सेवा दास ने पंचायत द्वारा लंबे समय से बीपीएल प्रमाणपत्र जारी न करने का मामला रखा।
उद्योग मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द बीपीएल का प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। सुखदयाल सिंह गांव भंजाल अप्पर ने घर के साथ तीन फेज बिजली की तारों को हटाने का मामला रखा। उद्योग मंत्री संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण कर मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए। ताकि किसी प्रकार के जानी माल का नुकसान न हो।
इसके अलावा लोगों द्वारा गंदे पानी की निकासी, पेंशन के मामले, रास्तों इत्यादि की मुरम्मत, मकान के लिए भूमि आंबटित करने, बिजली की समस्याएं तटीकरण करने, डंगे लगाने जैसे अनके मामले रखे गए। जिस पर उद्योग मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आगामी 10 दिन के भीतर उचित कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए।
भारी वर्षा के बावजूद उद्योग मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं
जन मंच कार्यक्रम के दौरान हुई भारी बारिश के बावजूद उद्योग मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनने का सिलसिला जारी रखा। जबकि लोगों में वर्षा के बावजूद उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई। लोग बारिश में भीगते हुए भी अपनी समस्याओं के उचित समाधान के लिए जन मंच स्थल पर डटे रहे। उद्योग मंत्री ने लगातार 11 बजे से लेकर तीन बजे तक प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को ध्यान से सुना तथा संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही उचित कदम उठाने के निर्देश देते रहे।