एमबीएम न्यूज़ / ऊना
गगरेट पुलिस ने एक युवक से 51.10 ग्राम चरस पकडऩे में सफलता हासिल की। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। गगरेट के अतिरिक्त थाना प्रभारी अमरीक सिंह शनिवार शाम को गश्त पर थे। पुराना अंब रोड पर गश्त के दौरान एक युवक पुलिस को स्वां की और से आता दिखाई दिया। पुलिस को देख कर युवक घबरा गया।
पुलिस द्वारा जब युवक की तलाशी ली तो पुलिस को उसके पास से 51.10 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश में है कि वह चरस कहां से लाया था। गगरेट में किस को यह देनी थी।
युवक की पहचान निशांत कुमार निवासी प्रताप नगर अंब के रुप में हुई है। अमरीक सिंह अब तक करीब 12 से अधिक नशे बेचने वालों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा चुके है। उन्होंने साफ कहा कि नशा बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने पुष्टि करते हुए कहा कि गगरेट पुलिस ने निशांत नामक युवक से 51.10 ग्राम चरस पकड़ी है।
चरस सहित युवक धरा….
by
Tags:
Leave a Reply